आगरालीक्स…आगरा से एसपी सिंह बघेल 2.71 लाख वोटों से जीते. जानें दूसरे नंबर पर सपा को कितने वोट मिले. कितने लोगों ने दबाया नोटा
आगरा से एसपी सिंह बघेल जीते
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रो. एसपी सिंह बघेल 2.71 लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं. उन्हें कुल 599397 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सपा के सुरेश चंद्र कर्दम रहे. उन्हें 328103 वोट मिले हैं. बसपा की पूजा अमरोही को 174474 वोट मिले हैं.
7014 लोगों ने नोटा दबाया
आगरा की सुरक्षित लोकसभा सीट से इस बार 7014 लोगों ने नोटा दबाया. ये लोग वोट डालने तो गए लेकिन इन्होंने किसी भी प्रत्याशी को अपना समर्थन नहीं दिया और नोटा के बटन पर क्लिक किया.