आगरालीक्स…आगरा अवैध रूप से खड़े ठेल ढकेल वालों को हटाया गया. सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिंग और पोस्टर भी उखाड़े. देखें वीडियो…फुटपाथ पर सोने वालों को…
नगर निगम आगरा द्वारा अवैध कब्जा धारकों व अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान जारी है. आज ताजगंज जोन स्थित बसई सब्जी मण्डी के पास बनी हुयी वैडिंग जोन / पार्किंग में कुछ ठेल ढकेल वालों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था, जिसको अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा हटवाया गया. लगभग 08 ठेल-ढ़केलों को हटवाया गया मौके पर एसएफआई राघवेन्द्र सिंह व प्रवर्तन दल मौजूद रहा. इसके अलावा दीवानी चौराहे के आस-पास फुटपाथ पर लगभग 15-20 व्यक्ति दिन के समय खुले में सोते हुये, जिनको प्रवर्तन दल द्वारा हटवाया गया. रात को फुटपाथ व सड़क पर सोने वालों को रैन बसेरे में पहुचंाया गया. इसमें सूरसदन चौराहे से आगरा कॉलेज होते हुये प्रतापपुरा होकर जिलाधिकारी आवास से लोहामण्डी चौराहे तक 19 व्यक्तियों को लोहामण्डी शैल्टर होम में पहुंचाया गया.
नगर निगम ने हटाए अवैध होर्डि़ग बैनर
नगरायुक्त अंकिंत खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने आज दोपहर कार्रवाई कर नगर के अलग -अलग स्थानों पर कार्रवाई कर दर्जनों की संख्या में अवैध होर्डिं़ग और पोस्टर बैनर हटवाकर जब्त कर लिये। नगर निगम का प्रवर्तन दल की दो टीमों ने क्रमशः भगवान टाकीज से खंदारी रोड और पंचवटी पार्श्वनाथ और नगला मेवाती ताजगंज में कार्रवाई की। इस दौरान साढ़े पांच सौ पोस्टर,तीन स्टेंडी, बीस से अधिक क्योस्क के अलावा बड़ी संख्या में पाइप पोल हटवा कर जब्त कर लिए। अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रभारी विज्ञापन अशोक प्रिय गौेतम ने बताया कि अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।