आगरालीक्स…आगरा में भारत—पाकिस्तान के मैच के साथ लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जबर्दस्त उत्साह…मल्टीप्लैक्स से लेकर घरों में मैच और शपथ ग्रहण समारोह देखने की तैयारी
आगरा में आज उत्साह चरम पर है. एक ओर जहां टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने जा रहे हैं. घरों से लेकर आफिसों और दुकानों में दोनों ही आयोजनों को लेकर खासा उत्साह है. शाम के बाद से ही लोग दोनों ही आयोजनों पर अपनी नजर जमाए हुए हैं.
दोनों ही आयोजनों टाइमिंग एक होने से परेशानी
आज शाम को 7 बजकर 15 मिनट से दिल्ली में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुरू हो जाएगा तो वहीं शाम 8 बजे से न्यूयॉर्क से भारत और पाकिस्तान का मैच भी लाइव हो जाएगा. ऐसे में दोनों ही विशेष आयोजनों की टाइमिंग एक होने से जरूर लोगों को कुछ परेशानी होगी. लोगों का कहना है कि एक ही टाइम पर शपथ ग्रहण समारोह और भारत पाकिस्तान का टी 20 मैच होने से परेशानी होगी क्योंकि हमें दोनों ही आयोजन देखने हैं.
मल्टीप्लैक्स में मैच का लाइव
आगरा के मल्टीप्लैक्स में भी भारत—पाकिस्तान का टी20 मैच लाइव होगा. कई मल्टीप्लैक्स में यह मैच दिखाया जा रहा है. ऐसे में युवाओं में इसको लेकर जोश है और उन्होंने इस मैच की टिकट भी बुक करा ली हैं.