आगरालीक्स ….आगरा में सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा कल 40 केंद्रों पर होगी, 18 हजार परीक्षार्थी यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा के लिए शुक्रवार को सूरसदन में बैठक आयोजित की गई। इसमें केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट शामिल रहे, उन्हें परीक्षा के बारे में जानकारी दी गई। ( UPSC Civil Services Pre Exam 2024 : 18048 appear on 40 Center in Agra on 16th June 2024)
दो पाली में होगी परीक्षा
यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा रविवार 16 जून को दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
30 मिनट पहले गेट हो जाएगा बंद
40 केंद्रों पर 18048 परीक्षार्थी यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा, पहली पाली में सुबह नौ बजे गेट बंद कर दिया जाएगा और किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।