Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Agrawal Youth Organization will honor the meritorious students of the society in Agra…#agranews
आगरा

Agra News: Agrawal Youth Organization will honor the meritorious students of the society in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में समाज के मेधावी स्टूडेंट्स को सम्मानित करेगा अग्रवाल युवा संगठन. 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स का होगा सम्मान

समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिले। समाज के सहयोग और परिवार के आर्शीवाद से वह क ऊंचा मुकाम प्राप्त कर सकें औक देश व समाज की सेवा की भावना के साथ जीवन में आगे बढ़ते रहे। इसी उद्देश्य के साथ 30 जून को अग्रवाल युवा संगठन द्वारा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

यह जानकारी संगठन के पदाधिकारियों ने वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में आयोजित आमंत्रण विमोचन कार्यक्रम में दी। संस्थापक विनोद अग्रवाल,मुख्य संरक्षक विनय अग्रवाल, अध्यक्ष गणेश कुमार बंसल ने जानाकरी देते हुए बताया कि सम्मान समारोह में हाल में चुने गए आईपीएस श्री राजीव अग्रवाल जी का भी सम्मान समाज के वरिष्ठों द्वारा सम्मान किया जाएगा। किसी भी परीक्षा में 90 फीसदी क प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजक अंशुल बंसल, जितेंद्र अग्रवाल, निखिल गोयल ने बताया 30 तारीख को सम्मान समारोह में समाज के कुछ विशेष प्रतिभा भान छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा। संगठन महामंत्री अम्बुज ने सभी से अपील करी की जो भी अग्रवाल समाज के छात्र-छात्राएं हाई स्कूल एवं इंटर मे 90% या 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं वह हमारे व्हाट्सएप नंबर (कार्यक्रम संयोजक- अंशुल बंसल मोo-7017952493, सह संयोजक- जितेंद्र अग्रवाल मोo-9897378129, सह संयोजक- निखिल गोयल मोo-9084615450) पर अपनी मार्कशीट एवं आधार कार्ड भेज कर सम्मान समारोह में शामिल हो सकते हैं।

छात्र छात्रों का सम्मान इस वर्ष 2024 में जिन भी छात्र छात्राओं द्वारा हाईस्कूल या इंटर की किसी भी बोर्ड परीक्षा में या किसी अन्य परीक्षा में 90% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए गए हो और साथ ही अन्य किसी विशेष प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभा भान छात्र-छात्राओं भी सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय अग्रवाल, प्रतीक गोयल (कोषाध्यक्ष) प्रियाकांत बंसल अंकित अग्रवाल अंशुल बंसल जितेंद्र अग्रवाल निखिल गोयल उज्जवल अग्रवाल मयंक गर्ग अमन अग्रवाल शिवम गर्ग अभिलाष गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

आगरा

Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने किया नमन....

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League starts today, its season-12 T-shirt launched at Sports Buzz Academy

आगरालीक्स… आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग आज से, स्पोर्ट्स बज अकादमी में इसके...