आगरालीक्स…दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत. राउज एवेन्यू कोर्ट से मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को बड़ी राहत मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्हें मनी लान्ड्रिंग केस में जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उनहें एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी हे. इंडी ने अदालत से जमानत बांड पर हस्ताक्षर करने के लिए 48 घंटे का समय देने का अनुरोध किया है ताकि आदेश के उच्च न्यायालय में चुनौती दी जा सके. इस पर जज ने कहा कि आदेश पर कोर्ठ रोक नहीं होगी. कल ड्यूटी जज के समक्ष जमानत बांड पेश किया जाएगा.
इससे पहले ईडी ने बुधवार को शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल की ओर से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांगे जाने का दावा किया था. सुनवाई के दौरान केजरीवाल वीडिया कांफ्रेंस के जरिए पेश हुए थे. ईडी ने आज आबकारी नीति पर केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध जताते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वह हवा में जांच कर रही है. हमारे पास ठोस सबूत हैं. उनके पास नोटों की तस्वीरें हैं जो रिश्वत के तौर पर दिए गए पैसे का हिस्सा थे. इसके अलावा गोवा में सात सितारा होटल में केजरीवाल के ठहरने का भुगतान रिश्वत के पैसे से किया गया था. वहीं केजरीवाल ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी नहीं, बल्कि कुछ राजनीतिक आकाओं के हाथों में खेल रही है. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.