आगरालीक्स ….आगरा में पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर 72 घंटे में सगे भाईयों की मौत के आरोप में सादाबाद के सबइंपेक्टर अरेस्ट। इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज। ( Agra News : SI arrest after man & his Home guard brother died in Agra)
आगरा के बरहन के रुपधनू के रहने वाले संजय सिंह ने सादाबाद थाने में तैनात दरोगा हरिओम अग्निहोत्री के उत्पीड़न से तंग आकर शनिवार सुसाइड कर ली थी। दरोगा पर आरोप लगाए थे कि वे संजय को यह कहकर पकड़ कर ले गए थे कि तुम्हारा साला दूसरे संप्रदाय की किशोरी को अपने साथ भगा ले गया है, दो दिन थाने में रखा, 11 जून को शांति भंग में कार्रवाई कर दी, 72 घंटे बाद 13 जून को संजय के बड़े भाई प्रमोद ने उसी पेड़ से लटक कर सुसाइड कर ली, प्रमोद होमगार्ड थे।
हाथ पर सुसाइड नोट बांध कर फंदे पर लटके
प्रमोद के हाथ पर सुसाइड नोट बंधा हुआ था, आरोप है कि पुलिस होमगार्ड प्रमोद और भतीजे को भी पकड़ कर ले गई, एक लाख रुपये मांगे थे, 60 हजार रुपये दे लिए। इसके बाद भी दरोगा 40 हजार रुपये मांग रहा था। प्रमोद ने रविवार को थाना बरहन में दरोगा हरिओम अग्निहोत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
सब इंस्पेक्टर अरेस्ट, इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा
इस मामले में बरहन थाने में सब इंस्पेक्टर हरिओम अग्निहोत्री और इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। सब इंस्पेक्टर हरिओम को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।