आगरालीक्स…आगरा में 5 हजार वर्गमीटर में बन रही अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर. नूरी दरवाजा में निर्माणाधीन भवन किया सील…
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया जा रहा है. आगरा में बन रही अवैध कॉलोनियों पर जहां बुलडोजर चल रहे हैं तो वहीं बिना नक्शा पास अवैध निर्माणों को सील किया जा रहा है. आज भी आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से खासपुरा में कॉलोनी सील की गई तो वहीं नूरी दरवाजा में निर्माणाधीन भवन सील किया गया.
5 हजार वर्गमीटर में बन रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर
प्राभारी प्रवर्तन के निर्देश में सहायक अभियंता के नेतृत्व में वार्ड हरीपर्वत 1 के अंतर्गत संतोष द्वारा खसरा संख्या 78, मौजा खासपुरा में 5 हजार वर्ग मीटर में भू विभाजन कर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी. एडीए के प्रवर्तन दल एवं सचल दस्ते ने इस विकसित हो रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया.
हरीपर्वत में निर्माणाधीन भवन सील
नूरी दरवाजा में पंछी पेठा के बराबर में सुभाष चन्द्र गोयल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करने पर निर्माणाधीन भवन को एडीए की टीम ने सचल दस्ते के सहयोग से सील कर दिया.