Saturday , 19 April 2025
Home आगरा Agra News: How to avoid kidney stones? Urologists from all over the country gathered in Agra and told the methods…#agranews
आगराहेल्थहेल्थ कम्युनिटी

Agra News: How to avoid kidney stones? Urologists from all over the country gathered in Agra and told the methods…#agranews

आगरालीक्स…गुर्दे में पथरी न हो, इससे कैसे बचें. आगरा में जुटे देशभर के यूरोलॉजिस्ट ने बताए तरीके…देखें वीडियो

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार से नाथॅ जोन यूरोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की कार्यशाला शुरू हुई. इसमें गुर्दे की पथरी और पेशाब की समस्याओं पर यूरोलॉजिस्टों ने चर्चा की.

आगरा यूरोलॉजी सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एमएस अग्रवाल और वरिष्‍ठ यूरोसर्जन एवं विभागाध्‍यक्ष यूरोलॉजी प्रोफेसर डॉ. प्रशांत लवानिया ने बताया कि भीषण गर्मी के इस मौसम में पथरी के मरीजों की संख्‍या में कम से कम 20 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई है। ऑपरेशन की जरूरत भी बढ़ गई है। अगर पथरी से बचना है, तो पानी इतना पीना चाहिए कि दिन में तीन लीटर यूर‍िन हो।

इतना पानी पीएं कि 24 घंटे में तीन लीटर आए पेशाब
गर्मी के कारण शरीर से पसीना बहुत ज्‍यादा निकल रहा है। किडनी कई तरह की जिम्‍मेदारी निभाता है, उनमें सबसे प्रमुख है, शरीर में पानी का बैलेंस बनाए रखना। शरीर में पानी 70 प्रतिशत होता है। जब पसीना ज्‍यादा आता है और लोग जरूरत से कम पानी पीते हैं, तो किडनी यूरिन की मात्रा कम कर देता है। ऐसे में यूरिन पीला सा दिखने लगता है। ऐसा हो, तो समझ लीजिए कि शरीर में पानी की कमी हो रही है, ऐसे में सॉल्‍ट की सांद्रता बढ़ जाती है। उदाहरण के तौर पर जिस तरह पानी में लगातार नमक मिलाते हैं, तो एक समय के बाद यह नीचे जमना शुरू हो जाता है। इसी तरह से किडनी का हाल होता है, वहां पथरी बनना शुरू हो जाता है। हालांकि यह प्रक्रिया कई महीनों में पूरी होती है। ऐसे में इस गर्मी में पथरी के मरीजों को असहनीय दर्द की समस्‍या बढ़ गई है। इसके लिए इतना पानी पीएं कि तीन लीटर यूरिन बने। कार्यशाला में अत्याधुनिक विधि से मरीजों के आपरेशन किए गए।

एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, रोबोटिक सर्जन डॉ. पीपी सिंह, डॉ. ऋषि नय्यर (NZUSI सचिव) मेरठ से, डॉ. अनिल ऐलहेन्‍स, डॉ. सुभाष यादव, डॉ. शैलेंद्र गोयल डायरेक्‍टर फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा, डॉ. गौतम बांगा और डॉ. विश्‍वजीत सिंह (केजीएमयू लखनऊ) शामिल रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: The effect of stories on the mind was explained in the Mental Health Carnival going on in Agra…#agranews

आगरालीक्स…बच्चों को कहानियां जरूर सुनाएं. कहानियां ही बच्चों को संस्कृति, प्रकृति और...

agraleaksआगरा

Agra News: Rotary Club of Agra provided financial aid of Rs 3.66 lakh to SPCA Gaushala…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में गायों की देखभाल के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा ने...

हेल्थ

Agra News: The life of a newborn weighing 870 grams was saved in Ujala Cygnus Rainbow Hospital, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो अस्पताल में 870 ग्राम के नवजात की...

आगरा

Agra News: Workshop on Food for Mental Health in Mental Health Carnival, Agra

आगरालीक्स…खाना खाते समय टीवी और मोबाइल से दूर रहेंगे तो भोजन का...

error: Content is protected !!