आगरालीक्स…आगरा के राजा की मंडी स्टेशन से दो बैग में मिले डेढ़ करोड़ से अधिक का कैश. दो युवक पकड़े. इनकम टैक्स की टीम पहुंची
आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने दो युवकों के पास से नोटों से भरे दो बैग पकड़े हैं. बैग में करीब एक करोड़ रुपये हैं. इन बैगों में 500—500 के नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं. कैश इतनी बड़ी मात्रा में है कि गिनने के लिए मशीन लगाई गई है. सूचना पर इनकम टैक्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. गिनती की गई तो यह रकम 1 करोड़ 51 लाख 68 हजार 500 रुपये निकली. इनकम टैक्स की टीम ने रकम को जब्त कर लिया है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर शिशिर कुमार झा के अनुसार आज सुबह करीब दस बजे राजा की मंडी स्टेशन से दो युवको को चेकिंग के समय प्लेटफार्म नंबर एक से दबोचा. दोनो के पास दो काले बैग् थे. सख्ती से पूछने पर इनहोंने अपना नाम अनुज परिहार निवासी गंज मोहल्ला फिरोजाबाद और अंकित निवासी मोहल्ला कुआंखेड़ा फतेहाबाद बताया. इनको पकड़कर कर जब तलाशी ली गई तो बैग में नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं.
आगरा कैंट पर इनको लाया गया और इनकम टैक्स की टीम को सूचना दी गई. अधिकारियों की मौजूदगी में मशीनों के जरिए रकम को गिना गया. करीब चार घंटे में रुपये गिने गए. इसमें से एक बैग में 84 लाख 68 हजार 500 रुपये निकले तो वहीं दूसरे बैग से 67 लाख रुपये बरामद हुए. पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह रकम आगरा के सोनू की है और वे इन्हें लेकर दिल्ली सामान लेने जा रहे थे. रकम से संबंधित कोई कागजात नहीं होने पर इनकम टैक्स ने यह धनराशि जब्त कर ली है.
जांच में यह भी सामने आया है कि यह रकम आगरा और फिॅरोजाबाद के व्यापारियों की हो सकती है. ये दोनों युवक हॉकर हैं जो व्यापारियों के लिए कार्य करते हैं. इस धनराशि से चांदी या फिर अन्य सामान खरीद करने के लिए जा रहे थे. हालांकि आयकर की टीम को संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, क्योंकि ये दोनों बार बार अपने बयान बदल रहे थे. और अभी भी पूछताछ की जा रही है.