आगरालीक्स… एसपी सिंह से बने साकार विश्व हरि भोले बाबा, पत्नी संग करते हैं सत्संग, लाखों की संख्या में सत्संग में श्रद्धालु सत्संग में शामिल होते हैं। सत्संग में भगदड़ से 80 से अधिक मौत। ( Sub Inspector SP Singh turn to Bhole Baba, Full Story)
हाथरस के सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था, हाथरस और एटा से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सत्संग में शामिल होने के लिए पहुंचे। मंगलवार दोपहर में सत्संग खत्म होने के बाद भोले बाबा का काफिला निकल रहा था, इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में 80 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत बताई जा रही है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ने के बाद शुरू किया सत्संग ( Bhole Baba Satsang in Agra & Aligarh region )
कासगंज के पटियाली के गांव बहादुर नगर के रहने वाले एसपी सिंह पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे, वे एलआईयू में तैनात रहे। एसपी सिंह ने 2007 में पुलिस से नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने साकार विश्व हरि के नाम से सत्संग करना शुरू किया। श्रद्धालुओं ने उन्हें भोले बाबा कहना शुरू कर दिया। उनके सत्संग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, वे अपनी पत्नी के साथ सत्संग में शामिल होते हैं।
एटा, आगरा, हाथरस, कासगंज में होता है सत्संग
भोले बाबा के लाखों श्रद्धालु हैं। एटा, आगरा, हाथरस, कासगंज के साथ ही आस पास के जिलों में भोलेबाबा का सत्संग होता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु सत्संग में पहुंचते हैं, सत्संग की सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं द्वारा ही की जाती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सत्संग में पहुंचने के बाद भी अव्यवस्था नहीं होती है।
यातायात व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाएं करते हैं श्रद्धालु
भोले बाबा का जहां भी सत्संग होता है उस मार्ग पर श्रद्धालु ही यातायात व्यवस्था को संभालते हैं। सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाती है। भोलेबाबा के सत्संग में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है।