बरेलीलीक्स… इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 21 जुलाई को सामूहिक धर्मांतरण कराने का किया ऐलान। प्रशासन से मांगी अनुमति
दावा-15 लड़कियां और आठ लड़के धर्मपरिवर्तन के इच्छुक
मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया है कि उनके पास 23 ऐसे प्रार्थना पत्र है, जिन्होंने इस्लाम धर्म कबूल करने की इच्छा जताई है। इनमें 15 लड़किया और आठ लड़के शामिल हैं।
कार्यक्रम पर कोई धार्मिक संगठन आपत्ति नहीं जताए
उन्होंने कहा है कि कई मुस्लिम लड़कियां भी हिंदू धर्म अपना चुकी है लेकिन किसी हिंदू धर्म ने एतराज नहीं जताया है तो हमारे कार्यक्रम् पर भी कोई धार्मिक संगठन एतराज नहीं जताएगा।
प्रशासन को पत्र लिखकर मांगी अनुमति
धर्मपरिवर्तन का यह कार्यक्रम खलील हायर सैकेंड्री स्कूल में किया जाएगा, जिसमें पांच जोड़ों का निकाह भी कराया जाएगा। इसके लिए तौकीर रजा ने पत्र लिखकर प्रशासन से अनुमति मांगी है।