आगरालीक्स….आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में हुआ 400 स्टूडेंट्स का हैल्थ चेकअप. रोटरी क्लब आफ आगरा नॉर्थ की ओर से लगा कैम्प
आगरा पब्लिक स्कूल, अरतौनी, आगरा में रोटरी क्लब आगरा नोर्थ के सहयोग से लगभग 400 छात्र – छात्राओं का हैल्थ चैकअप किया गया। छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण डॉ. सात्विक श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा दन्त परीक्षण डाू. तनुज सेंगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महेशचन्द शर्मा (अध्यक्ष रोटरी क्लब नार्थ आगरा व चेयरमैन आगरा पब्लिक ग्रुफ ऑफ इन्सस्टीट्यूशन) द्वारा किया गया। उन्होने छात्र – छात्राओं को इस तरह के कैम्प की उपयोगिता बतायी।
इस अवसर पर चैकअप करने वाले चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रिचा चौधरी, अमित चौधरी, दिलीप चौहान, मनोज चौधरी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।