आगरालीक्स…गजब, आगरा में संचय दुबे ने 149 खिलाड़ियों के साथ खेला शतरंज, 147 मैच जीते. इन दो खिलाड़ियों ने अपने—अपने मैच जीते
सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल कमला नगर में सौवें विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर डायनेमिक चैस स्कूल द्वारा साइमल शतरंज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 15 बार के स्टेट चैंपियन संचय दुबे ने अकेले 149 खिलाड़ियों के साथ मैच खेले. इनमें से संचय ने अपने शानदार खेल से 147 मैच जीते। वानिका सिंघल और कनक दुबे ने अपने-अपने मैच जीते। इनके अतिरिक्त आदर्श, श्लोक, आदित्य प्रताप, कृष्ण शर्मा, शांतनु, पार्थ, मन, अद्रिता, तुषिता, शिव, अश्विन, विनायक, संकल्प, अरनव, धैर्य, आर्यन, एकांश, जसमीत, सानवी, शौर्य, अर्जुन, स्निग्धा ने पूर्ण विश्वास के साथ संचय का सामना करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

आयोजन में शामिल सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि बीजेपी के महानगर अध्यक्ष भानू महाजन एवं सेंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीएमडी डॉ गिरधर शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधिका ओशीन शर्मा द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ गिरधर शर्मा ने बताया कि विश्व में आज 100 से भी अधिक देशों में लगभग 800 शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं हैं और आज के दिन खेले गई सभी शतरंज प्रतियोगिताओं के सारे शतरंज के मैच गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किए जायेंगे और हमारे 149 मैच भी इसमें सम्मिलित हैं। मुख्य अतिथि भानू महाजन ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नए व उभरते हुए खिलाड़ियों को अनुभवी खिलाड़ी के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
आयोजन के मुख्य निर्णायक फिडे आर्बिटर जितेंद्र शर्मा रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य अंशू सिंह, अभिषेक, आलोक वैष्णव, अंजना गुप्ता, आदित्य अग्रवाल उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में योगेश, दीपक, मृदुल, दिनेश का योगदान रहा।