आगरालीक्स आगरा में आज शाम से सड़कों पर बम बम भोले गूंजेगा, डंडे ले जाने पर प्रतिबंध, रूट किया गया डायवर्ट। खबर पढ़कर ही निकलें।
आगरा में आज शाम से सड़कों पर बम बमचारों कानों पर शिवालय हैं, सावन के पहले सोमवार पर श्री राजेश्वर मंदिर प मेला लगता है तो दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर मरहादेव मंदिर का मेला है। इसके साथ ही चारों शिवालयों की परिक्रमा लगती है। रविवार शाम से परिक्रमा शुरू हो जाएगी।
डंडे ले जाने पर प्रतिबंध
रविवार शाम से भोले के भक्त परिक्रमा शुरू कर देंगे। परिक्रमा के लिए डंडे पर प्रतिबंध है साथ ही परिक्रमार्थी अपने साथ डंडे नहीं ले जा सकेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रूट किया गया डायवर्ट
परिक्रमा के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होगा, इसके साथ ही परिक्रमा मार्ग पर भी वाहन नहीं चलेंगे।