आगरालीक्स…आगरा में कैलाश मेले पर सिकंदरा में पर्यटकों की फ्री एंट्री. मेले में आने वाले लोग और विदेशी टूरिस्ट भी फ्री में कर सकते हैं मकबरे का दीदार…
आगरा में कैलाश मेला सावन के तीसरे सोमवार को लगता है. इस बार 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है. इसको लेकर एएसआई ने 5 और सावन के चौथे सोमवार यानी 12 अगस्त को सिकंदरा स्मारक में फ्री एंट्री घोषित कर दी है. ये सुविधा कैलाश मेले में आने वलो सभी शिव भक्तों के साथ विदेशी पर्यटकों के लिए भी होगी.
5 अगस्त को लोकल होलीडे भी
सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर मेला लगता है. इस दिन लोकल होलीडे भी होता है. पर्यटन विभाग के अधिकारी का कहना है कि एएसआई की कोशिश है कि हर व्यक्ति को भारतीय धरोहर और संस्कृति के महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने का अवसर मिले. अधिकारी ने कहा कि कैलाश मेला जैसे धार्मिक अवसर पर निशुल्क प्रवेश की यह योजना विशेष रूप से दर्शकों को हमारी ऐतिहासिक धरोहर की ओर आकर्षित करने का प्रयास है.