आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा का परीक्षकों को बनाना होगा वीडियो, 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिलेख की कराई जाएगी जांच। ( DBRAU, Agra : Video in Bed Practical Exam)
विश्वविद्यालय के 298 बीएड कालेजों के 35 हजार से अधिक छात्रों की लिखित परीक्षा हो चुकी हैं। इन छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा छह से 17 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। एक आंतरिक और दो बाह्य परीक्षक द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी।
परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि कालेज में ही प्रयोगात्मक परीक्षा होगी, प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान परीक्षकों को एक पांच मिनट का वीडियो अंकों के साथ दर्ज करना होगा। अगस्त के अंत तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।