आगरालीक्स…आगरा में 15 अगस्त पर सात लाख से अधिक तिरंगा झंडे लहराएंगे, प्लास्टिक के झंडों पर रोक, कहां मिलेंगे झंडे। (15 August Celebration in Agra)
आगरा में स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। आगरा में लगभग 07 लाख 36 हजार झण्डे लगाए जाएंगे,जिसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल ने सभी विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित किए 02 लाख 50 हजार झंडे एनआरएलएम के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, डीसी एनआरएलएम ने बताया कि 10 हजार झंडे तैयार किए जा चुके हैं तथा सभी समूहों को झंडे निर्माण हेतु ब्लॉक बाइज लक्ष्य आवंटित किए गए हैं,02 लाख 50 हजार झंडे नगर निगम,20 हजार स्वास्थ्य विभाग, 20 हजार बेसिक शिक्षा विभाग,16 हजार लोकनिर्माण विभाग आदि खादी ग्रामोद्योग विभाग से झंडे लक्ष्यानुसार वितरण हेतु सुनिश्चित करेंगेखादी ग्रामोद्योग की दुकानों पर भी तिरंगा झण्डा उपलब्ध रहेगा, जिसे कोई भी निर्धारित दर देकर खरीदकर अपने घरों में लगा सकता है। प्लास्टिक के झंडे वर्जित रहेंगे। (Independence Day in Agra)
झंडे का आकार
झंडे का आकार आयताकार तथा लम्बाई, चौड़ाई का अनुपात 3: 2 होना चाहिए। झण्डा बनाने की सामग्री खादी अथवा हाथ से कता हुआ कपड़ा/मशीन से बना हुआ कपड़ा आदि हो सकता है। तीन रंगों में सबसे ऊपर केशरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंग का प्रयोग होना चाहिए। उन्होंने झण्डा फहराने के नियम पर बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना/लगाना है। सरकारी परिसरों में सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ ही इसे उतारना चाहिए। 13 से 15 अगस्त तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उताकर सुरक्षित रखा जायेगा,आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध है। (Indian Flag in Agra)
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के तहत रैली
100वीं वर्षगाठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह जनपद में 09 अगस्त को गरिमापूर्ण रूप से मनाया जायेगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती दीप्ति वत्स ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।