आगरालीक्स….नवजात बच्चे के लिए अमृत है मां का दूध. पहले छह महीने केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए. विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर किया जागरूक (breastfeeding week in agra)
जिला अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में IAP सचिव डॉ योगेश दीक्षित, सहसचिव डॉ स्वाति द्विवेदी, ज़िला अस्पताल के अधीक्षक डॉ सीपी वर्मा और डॉ अरूण दत्त त्यागी ने मां और भावी माताओं को स्तनपान से मां और शिशु को होने वाले लाभों के बारे में समझाया। श्रोताओं को बताया कि पहले 6माह की उम्र तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। शिशु को मां का पहला पीला गाड़ा दूध जरूर पिलाना चाहिए क्योंकि इसमें बीमारियों से लड़ने ताकत बढ़ाने वाले अव्यव बहुत ज्यादा मात्रा में मिलते हैं। (agra health news)
वूमेंस हॉस्पिटल में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ अरूण जैन, डॉ संजय सक्सेनां , डॉ सोनिया भट्ट और डॉ राम क्षितिज ने लोगों को बताया कि स्तनपान करने वाले बच्चों में बीमारियां कम होतीं हैं। एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन लेडी लॉयल अस्पताल में किया गया जहां SIC डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि शिशु के जन्म के बाद 30 मिनट के अन्दर दूध पिलाना चाहिए। डॉ प्रीती सिंगई ने स्तनपान के दौरान मां के खान पान के महत्व के बारे में बताया। (IAP Agra)
डॉ खुशबू माहेश्वरी ने बताया कि यदि मां कामकाजी है तो वह काम पर जाने से पहले अपना दूध निकाल कर रख सकती है जिसे बाकी परिवारीजन मां के काम पर जाने के बाद शिशु को पिला सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ राजेश मिश्रा, डॉ योगेश्वर दयाल और डॉ गौरव खंडेलवाल ने भी भाग लिया।