आगरालीक्स…आगरा में 5000 और 6000 वर्गमीटर में बन रही कॉलोनियों में चला बुलडोजर. नोटिस के बाद भी जारी था काम (agra development authority)
आगरा में अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों के खिलाफ आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पहले नोटिस दिया जाता है और फिर बाद में काम न रोकने पर उसे ध्वस्त किया जाता है. आज भी दो कॉलोनियों पर एडीए की कार्रवाई की गई. (illigal colonies in agra)
ताजगंज जोन के मौजा बरौली अहीर शमसाबाद रोड पर राजे यादव और जितेंद्र यादव द्वारा 5000 वर्गमीटर भूमि पर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है. इसी तरह मौजा रजरई में ज्ञान भारती इंटर कॉलेज के पीछे कप्तान यादव, अरुण शर्मा और राजा भैया आदि द्वारा खसरा नबर 148, 149 की करीब 6000 वर्गमीटर भूमि पर कॉलोनी बन रही है. दोनों ही कॉलोनियों का ले आउट स्वीकृत नहीं है. एडीए ने नोटिस भी जारी किया था लेकिन काम बंद नहीं होने पर आज निर्माण को ध्वस्त किया गया. (bulldozer in agra)