आगरालीक्स…दयालबाग की एक बड़ी कॉलोनी में जबर्दस्त विरोध के बीच बुलडोजर चला. घरों के आगे बने रैम्प तोड़े. वीडियो देखें (dayalbagh agra)
बरसात में जलभराव की समस्या के मद्देनजर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नालों पर किये गये अतिक्रमण को सख्ती से हटाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में गुरुवार को दोपहर बाद निगम के ध्वस्तीकरण दस्ते ने बसेरा एंक्लेव में कार्रवाई कर घरों के सामने नालों पर बनाये गये लगभग दो दर्जन रेैम्प जेसीबी की मदद से ध्वस्त करा दिये। इस दौरान नगर निगम की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। बाद में क्षेत्रीय पार्षद के हस्तक्षेप के बाद अभियान को रोक दिया गया। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों को लिखित में आवासन दिया कि वे स्वयं ही नालों पर से अतिक्रमण हटा लेंगे लेकिन जिनके रैंप तोड़ दिये गए थे उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में पूरी कॉलोनी में नाले पर बनाए गए रैंप हटवा दिए गए। (Nagar Nigam Agra)
मंगलवार को आयोजित संभव दिवस में कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कालोनी के कुछ लोगों ने यहां से गुजरने वाले नाले पर बड़े बड़े रैम्प बना कर नाले को पाट दिया है। जिससे नाले की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है। इस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये थे। गुरुवार दोपहर बाद नगर का प्रवर्तन दल प्रभारी प्रवर्तन डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दयाल बाग स्थित बसेरा एंक्लेव पहुंचा और नाले पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराना प्रारंभ कर दिया। (Basera enclave agra)
नगर निगम की कार्रवाई से बौखलाये लोगों ने अभियान का विरोध शुरु कर दिया। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद भरत शर्मा भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने हस्तक्षेप कर अभियान को रुकवा दिया। साथ ही कहा कि स्थानीय लोग स्वयं ही नालों पर से अतिक्रमण हटा लेंगे। लोगों द्वारा लिखित में आश्वासन दिये जाने के बाद प्रवर्तन दल कार्रवाई रोक कर वापस जाने लगा तो उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिनके रैम्प हटा दिए गए थे। विरोध के चलते बाद में नगर निगम की जेसीबी के माध्यम से सभी अतिक्रमणों को हटा दिया गया। (Basera Enclave Dayalbagh agra)