आगरालीक्स…( Agra Metro Update ) अच्छी खबर, आगरा मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक के लिए एमजी रोड नहीं होगा रूट डायवर्जन, भगवान टॉकीज नहीं जाएगी मेट्रो। जानें स्टेशन। ( Agra Metro Update : Metro work start on MG road without route diversion)
आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बन रहा है। पहले कॉरिडोर में ताजमहल पूर्वी गेट से श्रीमनकामेश्वर मंदिर तक मेट्रो का संचालन शुरू हो गया है। मनकामेश्वर मंदिर से आगरा कॉलेज तक अंडरग्राउंड मेट्रो काम भी पूरा हो गया है। इसके साथ ही एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक तैयार किया जाना है। इसके लिए एमजी रोड पर रूट डायवर्जन किया जाना था लेकिन अभी इसे स्थगित कर दिया गया है।
एमजी रोड पर दोनों तरफ की गई बैरिकेडिंग
आगरा मेट्रो का काम एमजी रोड पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग करने के बाद शुरू कर दिया गया है। इससे एमजी रोड पर रूट डायवर्जन करने की जरूरत नहीं पड़ी है। फिलहाल रूट डायवर्जन नहीं किया जाएगा।
मार्च 2025 तक बनेगा पहला कॉरिडोर, भगवान टॉकीज स्टेशन नहीं
आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनेगा, दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनना है। इन दोनों कॉरिडोर में भगवान टॉकीज स्टेशन नहीं है।
पहले कॉरिडोर में बनेंगे स्टेशन
सिकंदरा, गुरु द्वारा गुरु का ताल, आईएसबीटी, शास्त्रीनगर, यूनिवर्सिटी खंदारी परिसर, आरबीएस कॉलेज, राजा की मंडी, मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, जामा मस्जिद, आगरा फोर्ट, ताजमहल, फतेहाबाद रोड, बसई और ताजमहल पूर्वी गेट