Wednesday , 22 January 2025
Home आगरा Agra News: “Madhavi” bid farewell to her daughters from her “parental home” by giving them affection, love and gifts from Agra…#agranews
आगरा

Agra News: “Madhavi” bid farewell to her daughters from her “parental home” by giving them affection, love and gifts from Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से दुलार, प्यार और उपहारों की सौगातें देकर “माधवी” ने बेटियों को “मायके” से किया विदा, हर आंख हुई विदाई की घड़ी में नम

कैसी घड़ी आई है, दुख है जुदाई है…देख बेटी की विदाई हर आंख भर आई है…मन में स्नेह अपार, हृदय में गृहस्थी चलाने की सीख और हाथाें में प्रेम के उपहार, चल दीं बेटियां मायके से ससुराल। अनोखे प्रेम के अनोख दृश्य का साक्षी बना लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन जहां माधवी अग्र महिला मंडल ने सजाया था 23 वां माधवी बेटियों (अनाथ) का मायका। दो दिवसीय आयोजन का गुरुवार को बेटियों की विदाई के साथ समापन हुआ।

मुख्य अतिथि नीतेश अग्रवाल, शकुन बंसल, अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, सचिव उषा बंसल और कोषाध्यक्ष आभा जैन, कैप्टन शीला बहल ने सभी बेटी− दामादाें और धेवते धेवतियों को यथा संभव उपहारों की सौगात और आशीर्वाद देकर विदा किया। साथ साथ में सीख दी कि कभी न सोचें कि वे अनाथ हैं, उनका वृहद माधवी मायका सदैव उनके साथ है। सभी धेवते और धेवतियों ने अपनी नानियों के साथ नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए गीत पर जमकर मस्ती की।

कार्यक्रम संयोजिका नमिता गोयल ने बताया कि माधवी मायका आयोजन में 50 से अधिक बेटियों ने सहभागिता की। विभिन्न राज्यों और शहरों से बेटियां मायके बुलाई गई थीं। बीती रात सभी सदस्याओं ने मायके में प्रवास कर रहीं बेटियों से उनका हालचाल जाना और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। विदाई के अवसर पर सचिव उषा बंसल ने लाडो आती जाती रहा करो गीत गाकर सभी की पलकें भिगो दीं। आयोजन की व्यवस्थाएं संरक्षक रजनी अग्रवाल, माधवी, मीनू, सुशीला, वंदना, मधु, संगीता, पूनम, शशि अग्रवाल, शिल्पी, श्वेता, अर्चना, निर्मल, कुसुम, सपना, ममता, बबिता, पद्मा, काजल, अनुराधा, सोनी ने संभालीं।

Related Articles

आगरा

Agra Weather: Felt March-like heat in Agra today. People seen in shirts and t-shirts during the day…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज मार्च जैसी गर्मी का हुआ अहसास. दिन में शर्ट...

आगरा

Agra News: Controversy over keeping Labrador dog in apartment flat in Agra..#agranews

आगरालीक्स… आगरा में अपार्टमेंट के फ्लैट में लेब्राडोर डॉगी को रखने पर...

आगरा

Agra News: Former cadet of Agra College Uma Chahar will participate in the Republic Day Parade…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कॉलेज की पूर्व कैडेट उमा चाहर गणतंत्र दिवस परेड में लेंगी...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 जनवरी को 2024 को उठावनी और...