नईदिल्लीलीक्स…. जम्मू एंड कश्मीर में 18 सितंबर से तीन चरण में मतदान, हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान। ( J&K election from 18th September in Three phase, Voting in Haryana on 1st October)
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे, जम्मू कश्मीर की 90 सीटां पर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण की अधिसूचना 20 अगस्त को जारी होगी। जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होंगे। नतीजे चार अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान
वहीं, हरियाणा के चुनाव की भी घोषणा की गई है। हरियाणा की 90 सीटे हैं, अधिसूचना पांच सितंबर को और नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। वहीं, एक अक्टूबर को मतदान होगा और चार अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।