आगरालीक्स…आगरा के एसएन में जूनियर डॉक्टरों ने ली अपनी हड़ताल वापस. कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर 11 दिन से थे हड़ताल पर…
नाटक के जरिए आज जताया विरोध
इससे पहले आज सुबह भी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहे. इस दौरान उन्होंने नाटक के माध्यम से अपनी परेशानियां बताईं. यहां धरने पर आने वाले मरीजों को भी देखा. डॉक्टर्स ने कहा कि डॉक्टर्स तो पेशेंट को बचा लेंगे लेकिन डॉक्टर्स को कौन बचाएगा. अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट हो जाती है. उठो द्रोपदी शास्त्री उठा लो, अब गोविंद न आएंगे कविता भी सुनाई. स्क्रिप्ट में डॉक्टर्स ने दिखाया कि दो महीने की बच्ची इलाज के लिए अस्पताल पहुंचती है, लेकिन उसकी ममौत हो जाती है. बच्ची के माता—पिता डॉक्टर्स के साथ मारपीट करते हैं.