आगरालीक्स…Agra News : आगरा डेंगू के पांच और मरीज मिले हैं, इसमें से एक बच्ची अस्पताल में भर्ती है। बच्चों में डेंगू के संक्रमण खतरा बढ़ गया है। ( Agra News : One & Four year child test Dengue Positive)
आगरा में डेंगू के पांच नए मरीज को मिले हैं, इसमें से एक चार वर्ष का बालक भी है, उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही चार और मरीज मिले हैं, इसमें एक साल की बालिका सूर्य नगर कॉलानी की रहने वाली है। डेंगू के अन्य मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है।
तेज बुखार और दर्द, डेंगू के 18 मरीज
अभी तक डेंगू के 18 और मलेरिया के 18 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू में तेज बुखार के साथ ही शरीर में दर्द की समस्या हो रही है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।