आगरालीक्स…आगरा के सेंट पीटर्स में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे लॉरेंस यूनाइटेड और फ्रांसिस अवेंजर्स….संडे को फाइनल में होगा रोमांचक मैच
सैंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा स्कूल के मैदान पर आयोजित पूर्व छात्रों के द्वितीय शारदा केयर हेल्थ सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट में आज पहला मैच लॉरेंस यूनाइटेड ने फ़्रांसिस अवेंजर्स को 2-0 से हराकर जीता और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। उनकी तरफ़ से रोहित अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने एक-एक गोल किया ।
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और पॉल्स टाइटन्स के मध्य खेला गया जिसमें पॉल्स टाइटन 1-0 से विजयी हुई। अंक तालिका में ऊपर होने के कारण फ़्रांसिस अवेंजर्स फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बनी। फाइनल आज रविवार को दोपहर 3:00 बजे से खेला जायेगा। इस अवसर पर फादर लुईस, डॉ.पराग गौतम, आर.बी. सिंह, डॉ. राजीव फ़िलिप, सी.ए. मृदुल पाठक, हर्ष बेनारा, रामानन्द चौहान, डॉ. निशांत चौहान, हर्ष महाज़न, अनमोल कोहली, सी. ए. प्रशांत मंगल, राजीव गर्ग, कौशलेंद्र सिंह, प्रमोद भंडारी, अमित शुक्ला, मुकेश आसवानी, अतुल गुप्ता, उदय गोयल, विवेक अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।