आगरालीक्स…Agra News : आगरा के एक बड़े रेस्टोरेंट से मंगाई गई सब्जी में झींगूर निकलने का आरोप। एफएसडीए को की गई शिकायत। ( Agra News : Crickets found in Sabji of Restaurant of sweet house in Agra)
आगरा के शाहगंज क्षेत्र के एक मिष्ठान विक्रेता का रेस्टोरेंट भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर हाउस के प्रताप नगर के रहने वाले बीबी बंसल का कहना है कि उनकी बेटी मंगलवार शाम 6.20 बजे रेस्टोरेंट से उनकी बेटी नीतू बंसल दम आलू की सब्जी खरीद कर लाईं थीं।
शिकायत करने पर अभद्रता
आरोप है कि सब्जी का डिब्बा खोला तो उसमें मरा हुआ झींगूर था, उन्होंने फोन कर शिकायत की। आरोप है कि कर्मचारी ने उसे अभद्रता की। उन्होंने एफएसडीए से इस मामले की शिकायत भी की है। संचालक का मीडिया से कहना है कि अभी इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।