आगरालीक्स...आगरा में 28 सितंबर को इस बड़े एरिया में तो इसके चार दिन बाद पूरे शहर में बंद रहेंगी सभी शराब व बीयर की दुकानें. आदेश जारी
आगरा में 28 सितंबर को पुराने शहर की लगभग सभी शराब व बीयर की दुकानें बंद रहेंगी. 28 सितंबर को आगरा के पुराने शहर में ऐतिहासिक श्रीरामबारात निकाली जाएगी. ऐसे में इस रामबारात मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब व बीयर की दुकानें बंद रहेंगी. प्रशासन की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं. इस आदेश के तहत 28 सितंबर को शाम 5 बजे के बाद से रामबारात मार्ग की सभी बीयर व शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी.
इन एरियाज की दुकानें रहेंगी 5 बजे से बंद
रावतपाड़ा, सेब का बाजार, दरेसी, धूलियागंज, बसंत सिनेमा, चारसू गेट घटिया व बेलनगंज स्थित सभी शराब, बीयर, भांग, मॉडल शॉप बंद रहेंगी.
2 अक्टूबर को भी पूरे दिन बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें
इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शहर की सभी शराब, बीयर, भांग व मॉडल शॉप सहित सभी बार बंद रहेंगे. अगर कोई भी खुलता हुआ पाया गयातो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.