आगरालीक्स…आगरा के माही इंटरनेशनल स्कूल में हुई बॉक्सिंग, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं. बच्चों के लिए यहां ओपन जिम भी हुई शुरू
माही इंटरनेशनल स्कूल ने खेरागढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों के लिए बॉक्सिंग, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होम गार्ड्स धर्मवीर प्रजापति और विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी आगरा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह जी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत माही इंटरनेशनल स्कूल में ओपन जिम के उद्घाटन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति ने किया। उन्होंने छात्रों के कल्याण के लिए इस पहल की सराहना की। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत स्कूल के छात्र परिषद द्वारा तिलक लगाकर किया गया। छात्रों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें माही स्कूल की कैप और हैंड मेड बैज भेंट किए, जिससे कार्यक्रम में एक व्यक्तिगत स्पर्श जुड़ गया। इसके बाद, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने बॉक्सिंग मैच का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। विभिन्न भार वर्गों में छात्रों और छात्राओं के बीच कुल 20 बॉक्सिंग मुकाबले आयोजित किए गए।
इसके अलावा, हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ भी अतिथियों द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं के समापन के बाद, स्कूल के ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से आरंभ हुआ। स्कूल की छात्र परिषद के सदस्यों ने सभी माननीय अतिथियों का सम्मान करते हुए उन्हें पट्टिका पहनाई व सुंदर रूप से तैयार किए गए शुभकामना पत्र भेंट किए। विजेताओं को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि धर्मवीर प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच खेल और सह-शैक्षिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है और उनके प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें पहचान दिलाना है। विशिष्ट अतिथि श्री गिर्राज सिंह कुशवाह जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को इस प्रकार की गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए क्योंकि ये गतिविधियाँ उनके सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होंगी। उन्होंने सभी स्कूलों से भी इस प्रकार के आयोजन करने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा आगरा जिला संयोजक (शिक्षण संस्थान) श्री भगवान शर्मा जी, जिला प्रमुख यूवा मोर्चा श्री गौरव लावानिया ने भी अपने प्रेरणादायक विचार छात्रों के साथ साझा किए।
श्रीमती इंदु बिष्ट ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्कूल का स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया। अंत में सभी अतिथियों के लिये भोज का अयोजन किया गया।