आगरालीक्स…आगरा की ऐतिहासिक श्रीरामबारात शुरू. नंदी पर सवार होकर निकले महाकाल. 121 झांकियां बढ़ाएंगी श्रीराम बारात की शोभा…देखें फोटोज
आगरा की ऐतिहासिक श्रीराम बारात शुरू हो गई है. श्रीमनकामेश्वर मंदिर से शुरू हुई यह रामबारात रावतपाड़ा, दरेसी, पीपल मंडी, गुदड़ी, धूलियागंज, घटिया आजम खां, छिली ईंट रोड, फुलट्टी, किनारी बाजार होते हुए वापस मनकामेश्वर के लिए जाएगी. श्रीराम बारात में झांकियां निकलना शुरू हो गई हैं. एक झांकी में महाकाल भगवान शिव नंदी पर सवार होकर निकल रहे हैं तो सामने उनके शिष्य नृत्य कर रहे हैं. इस झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई हैं. वहीं इसके अलावा अन्य झाकियां भी आकर्षित हैं.
सबसे पहले श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूपों की आरती की गई. इसके बाद श्रीमनकामेश्वर की बारहदरी से झांकी का निकलना शुरू हो गया है. रामाबारात रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बरती जा रही है. वहीं कई झांकियां शाहगंज के कोठी मीना बाजार मैदान में सजे जनकमहल की ओर सुबह जाएंगी.