आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म कालेज के माध्यम से भरे जा रहे हैं। परीक्षा फार्म भरने के लिए नामांकन संख्या भी दर्ज करनी होगी, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नामांकन संख्या के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। 15 अक्टूबर तक परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। ( DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling)
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश के अनुसार, विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकाम और एमए, एमएससी और एमकाम की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर दिसंबर में होंगी। कालेज के माध्यम से छात्रों के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। नामांकन संख्या दर्ज करने के बाद भी परीक्षा फार्म भरे। नामांकन संख्या न होने से छात्रों की अंकतालिका में भी समस्या आएगी।