Wednesday , 12 March 2025
Home आगरा Agra News: 42nd Dussehra Festival in Agra on 12th and 13th October…#agranews
आगरा

Agra News: 42nd Dussehra Festival in Agra on 12th and 13th October…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉन्स पर दहन होगा विशाल रावण. 42वें दशहरा महोत्सव में सजेगी खाटू श्याम जी की संध्या. दो दिन मनाया जाएगा महोत्सव

विगत 41 वर्षाें से रावण दहन एवं सम्मान समारोह की परंपरा का निर्वहन करते हुए दशहरा मेला स्वागत समिति, बाग मुजफ्फर खां, द्वारा इस वर्ष फिर से दशहरा महोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा। आयोजन में सहभागिता के लिए दशहरा मेला स्वागत समिति की ओर से शहरवासियों को आमंत्रण दिया गया। गुरुवार को सेंट जोंस चौराहा स्थित वैश्य बोर्डिंग हाउस पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।

मुख्य संरक्षक हेमेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 12 और 13 अक्टूबर को 42 वें दशहरा महोत्सव का आयोजन वैश्य बोर्डिंग हाउस, सेंट जोंस कॉलेज चौराहा पर किया जाएगा। प्रथम दिन वृद्धावस्था अभिनन्दन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन एवं विशालकाय रावण के पुतले का दहन होगा एवं भरत मिलाप की लीला होगी। मेला संयोजक जुगल चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, मेयर हेमलता दिवाकर, नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल को आमंत्रित किया गया है।

अध्यक्ष राजीव कान्त लवानियां ने बताया कि प्रथम दिन ही विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करने वाले समाजसेवियों डॉ. अरविन्द मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, डॉ. पार्थ सारथी, हरेश चतुर्वेदी एवं सुनील जैन को सम्मानित किया जाएगा। महामंत्री विनय जैन (नेताजी) ने बताया कि 13 अक्टूबर को खाटू श्याम की संध्या के आयोजन के साथ भव्य आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया जायेगा। मेंहदी रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण होगा।

आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर संरक्षक पं. ओम शर्मा एवं ओम प्रकाश रौतेले, मेला प्रभारी विनय शर्मा एड., स्वागताध्यक्ष रमन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, मनीष गर्ग, कपिल नागर, जसवन्त सिंह बघेल, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा एड., विनोद गुप्ता, राकेश बघेल, संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र मोहन बंसल (पप्पी भाई), सह संयोजक मुकुल कुलश्रेष्ठ, मंच संचालक पं. मुकेश शर्मा, लेखाधिकारी प्रदीप सिंघल, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती तरूणा अग्रवाल, दिनेश वर्मा, अखिल अग्रवाल, निखिल कुलश्रेष्ठ, आशीष लवानियों, मंत्री विशाल तोमर, राजू कुशवाह, सचिन सेठ, सौरभ गुप्ता, प्रमोद कुशवाह (खन्ना), सहमंत्री सुमित चतुर्वेदी, पिन्टू कुमार, लाला बघेल, सागर कुशवाह, सह मीडिया प्रभारी संस्कार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: On the seventh foundation day, the Agra Naresh Shyam Bhakt Poshak Seva Samiti organized a Sankirtan…#agranews

आगरालीक्स…हम है श्याम के प्यारे, बाबा श्याम हमारे..सप्तम स्थापना दिवस पर आगरा...

आगरा

Agra News: Agra police caught 11 gamblers…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पकड़ी गई जुआरियों की पूरी की पूरी फौज. खाली मकान...

आगरा

Agra News: Agra Round Table ART-279 celebrated Holi by making children happy…#agranews

आगरालीक्स…आगरा राउंड टेबल एआरटी—279 ने बच्चों के साथ मनाई होली. गिफ्ट पैक्स...

आगरा

Agra News: Raza Murad released the book of APGI Chairman Mahesh Chandra Sharma in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एपीजीआई के चेयरमैन महेशचंद्र शर्मा की पुस्तक का रजा मुराद...

error: Content is protected !!