आगरालीक्स…आगरा के स्कूली बच्चों ने भक्ति, शक्ति और संस्कृति के साथ नवरात्रि उत्सव. सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में मनाया गया पर्व
सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल ने नवरात्रि के जीवंत त्योहार को भक्ति, संस्कृति और उत्सव के एक विशेष अवसर के रूप में खुशीपूर्वक मनाया। समारोह में अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा और सचिव अनिकेत शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके सहयोग से कार्यक्रम की सफलता में इजाफा हुआ।
यह कार्यक्रम स्कूल के प्राचार्य डॉ. हरिओम त्रिवेदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और अकादमिक प्रमुख अनुराधा शर्मा और एस्टेट मैनेजर धर्मेंद्र यादव के महत्वपूर्ण सहयोग से आयोजित किया गया था। पुष्पेंद्र शर्मा, कुणाल मित्तल, ज्योति सिंह, अमित अरोड़ा, शीबा हुसैन, चंचल जादौन, प्रियंका शर्मा, आकृति शर्मा, लक्ष्मी शर्मा और अंकिता नवलानी सहित समर्पित स्टाफ सदस्यों के योगदान से उत्सव को और समृद्ध बनाया गया।