Sunday , 22 December 2024
Home बिगलीक्स India beat Australia in Women’s cricket world cup Semifinal, Agra’s Deepti Sharma took 3 wicket
बिगलीक्स

India beat Australia in Women’s cricket world cup Semifinal, Agra’s Deepti Sharma took 3 wicket

आगरालीक्स …आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा ने हाथ से निकले हुए मैच में तीन विकेट लेकर जीत दिला दी, वूमन वल्र्ड कप में भारत आॅस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। 23 जुलाई रविवार को लॉर्ड में वूमन वल्र्ड कप का फाइनल होगा। फाइनल में भारत और इंग्लैड का मुकाबला होगा।
इंग्लैंड में खेले जा रहे वूमन क्रिकेट वल्र्ड कप में गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला आॅस्ट्रेलिया से हुआ, पहले खेलते हुए हरमन कौर के 171 रन नॉट आउट, आगरा की दीप्ति शर्मा के 25 रन की बदौलत भारत ने 42 ओवर में 281 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आॅस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही, एक के बाद एक विकेट गिरते गए, तीन विकेट के बाद साझेदारी हुई, इसके बाद दोबार विकेट गिरने लगे। सात विकेट के बाद ब्लैकवेल ने एक छोर संभाल लिया और ताबाडतोड बल्लेबाजी की। 40 ओवर के बाद आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 रन बनाने थे। पहले ही दो विकेट ले चुकी आगरा की दीप्ति शर्मा को कप्तान मिथाली राज ने गेंद दी, दीप्ति शर्मा ने पहली गेंद पर ही ब्लैकवेल को बोल्ड कर दिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम आॅस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई। आगरा की दीप्ति शर्मा ने तीन और पूनम यादव ने एक विकेट लिया।
सचिन ने किया था टवीट
आगरा की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के लिए क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर का टवीट ट्रोल कर रहा है, उन्होंने दीप्ति शर्मा के सडक से क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुंचने के लिए उनके भाई सुमित शर्मा की सपोर्ट का जिक्र किया है। भाई के सपोर्ट से ही दीप्ति शर्मा इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा का कहना है कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर का ट्वीट उनके और उनकी बहन के लिए खास तोहफा है। मेरी बहन की मेहनत के कारण मेरा जिक्र क्रिकेट के भगवान ने किया यह बहुत खुशी की बात है।
वनडे क्रिकेट में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत के साथ मिलकर 325 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। गौरतलब है कि टीम इंडिया में खेल रहीं दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली हैं। यहां उन्होंने अपने भाई के साथ एकलव्य स्टेडियम में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है।
#DeeptiSharma’s journey on the road to cricket greatness began early. Her brother’s support helped her achieve her goals #WomenInBlue #WWC17

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...