मुंबईलीक्स… बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का पहला पोस्टर आउट। पुष्पा 2 का ट्रेलर लांच। गांधी मैदान में उमड़ा सैलाब।
टाइगर का क्रूर अंदाज, एक्शन देखने को मिलेगा
फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ सिंघम अगेन के बाद अब बागी 4 लेकर आ रहे हैं। बागी फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म बागी 4 का पहला पोस्टर आउट हो चुका है। पोस्टर में टाइगर का क्रूर अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस पोस्टर देखकर काफी उत्साहित हैं। ए हर्षा द्वारा निर्देशित बागी 4 में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। मूवी 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अल्लू-अर्जुन- रश्मिका को देखने उमड़ा उम़डा सैलाब
वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च हो गया. खचाखच भरे गांधी मैदान में ट्रेलर लॉन्च किया गया। दोनों फिल्मी सितारों को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
पुष्पा पटना के प्यार के आगे झुक गया
लोगों की भीड़ के आगे अल्लू अर्जुन का डायलॉग- पुष्पा झुकता नहीं लेकिन पटना के प्यार के आगे झुक गया पर पटना के लोग गदगद हो गए।