Sunday , 23 February 2025
Home बिगलीक्स Agra News : Olympian Left National Gymnastic Championship training Camp of Agra, Demand to shift camp in Delhi #Agra
बिगलीक्स

Agra News : Olympian Left National Gymnastic Championship training Camp of Agra, Demand to shift camp in Delhi #Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में नेशनल जिम्नास्टिक चैंपि​यनशिप के अभ्यास के लिए आईं ओलंपियन अव्यवस्थाओं को देख लौट गईं, वॉल्टिंग टेबल सहित उपकरण पुराने, गेस्ट हाउस में गिर रहा प्लास्टर ( Agra News : Olympian Left National Gymnastic Championship Camp of Agra, Demand to shift camp in Delhi #Agra )
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप 25 दिसंबर से चार जनवरी 2025 तक सूरत गुजरात में होनी है। इसके लिए एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में रेलवे की जिम्नास्ट टीम को चुनने के लिए शिविर लगाया गया। पिछले वर्ष रेलवे की टीम ही नेशनल चैंपियन रही थी। कैंप में चुने गए जिम्नास्ट के अभ्यास के लिए 26 नवंबर से 23 दिसंबर तक एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में अभ्यास शिविर लगाया गया है।


गेस्ट हाउस में गिर रहा प्लास्टर, गीजर खराब
रेलवे की टीम के लिए चुने गए जिम्नास्टों को अभ्यास कैंप के लिए रेलवे के गेस्ट हाउस में ठहराया गया। इसमें महिला वर्ग में प्रणति नायक, प्रणति दास, प्रतिष्ठा सामंत, स्वतिका गांगुली, रितु दास, बिदिशा गायेन और पुरुष वर्ग में सिदृार्थ वर्मा, अंकुर शर्मा, शयान शर्मा, शुभदीप पात्रा, मोहित पंजाबी, आदित्य सिंह राना, मंगेश कुमार अभ्यास के लिए चुने गए। प्रणति नायक टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में खेल चुकी हैं अन्य जिम्नास्ट भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
प्रणति नायक भुवनेश्वर चली गईं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गेस्ट हाउस में ठहरने की सही व्यवस्था ना होने, गेस्ट हाउस से स्टेडियम तक ई रिक्शा और आटो से आने के कारण टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली जिम्नास्ट प्रणति नायक दो दिन कैंप में रहने के बाद आगरा से भुवनेश्वर चली गईं, मीडिया रिपोर्ट में कहा है कि अभ्यास की बदतर स्थितियों के चलते वे जिम्नास्ट कैंप छोड़कर चली गईं जबकि कैंप से जुड़े लोगों का कहना है कि वे बेहतर अभ्यास के लिए भुवनेश्वर गईं हैं।


अभ्यास के उपरण भी पुराने
एकलव्य स्टेयिम में नेशनल चैंपियनशिप के अभ्यास के लिए जो उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं वे भी एक दशक पुराने हैं। पॉमेल हॉर्स, वॉल्टिंग टेबल सहित अन्य उपकरण अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टों के हिसाब से ठीक नहीं हैं। इस मामले में रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का मीडिया से कहना है कि जिम्नास्ट कैंप के लिए रेलवे कर्मियों को नियमानुसार विश्रामग्रह में रुकवाया गया है। हर तरह की समस्या का तुरंत निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी, संबंधित विभाग कर्मचारी विश्राम ग्रह को अटेंड कर रहा है। वहीं, 23 दिसंबर तक चलने वाले अभ्यास शिविर को दिल्ली में ​शिफ्ट करने की मांग की जा रही है।

Related Articles

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : Tight security of lockers in Exam Center#Agra

आगरालीक्स.Agra News : .. आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : Two high tech theft arrested taking cash from ATM by using Chip#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में एटीएम में चिप लगाकर गिरोह ने...

बिगलीक्स

Agra News : Heart Failure cases increases due to diabetes & lung infection#Agra

आगरालीक्स..Agra News : . हार्ट फेल्योर के मामले युवाओं में भी बढ़ने...

बिगलीक्स

Agra News : Today weather forecast #Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें (...

error: Content is protected !!