आगरालीक्स …Agra News : आगरा में बुजुर्गों को होने वाली बीमारी में कई डॉक्टरों से इलाज की जगह एक ही डॉक्टर से इलाज पर चर्चा हुई। कांप्रेहेंसिव ट्रीटमेंट पर जोर दिया गया । ( Agra News : Comprehensive Treatment for older age patient#Agra )
एसएन के डिपार्मेंट आफ कार्डियोलॉजी एवं पीजी डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में पर्थ ऑस्ट्रेलिया के डॉ. भास्कर मंडल ने बुजुर्गों में कंप्रिहेंसिव केयर पर अपने विचार व्यक्त किए । बुजुर्गो में डिमेंशिया,हार्ट अटैक, स्ट्रोक, बोन फ्रैक्चर आदि बीमारियों का खतरा रहता है उसके कंप्रिहेंसिव और इंटीग्रेटेड केयर के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। पर्थ ऑस्ट्रेलिया से डॉ. साधना बोस ने यहां के मेडिकल स्टूडेंट एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को भारत से ऑस्ट्रेलिया में ऑब्जर्वरशिप औऱ फेलोशिप के लिए आमंत्रित किया।
डॉ मृदुल चतुर्वेदी विभाग अध्यक्ष मेडिसिन विभाग, डॉ बलबीर सिंह, डॉ. टीपी सिंह, डॉ मनीष बंसल,डॉ बसंत कुमार गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर कार्डियोलॉजी विभाग एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, डॉ अखिल प्रताप, डॉ अजीत, डॉ राम, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।