आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अभी भी मच्छरों का प्रकोप कम ना होने के कारण डेंगू और मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं, नौ और नए मरीज मिले । ( Agra News : 6 new cases of Dengue & 3 Malaria in Agra #Agra )
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि डेंगू के छह और मलेरिया के तीन नए मरीज मिले हैं। मच्छर के काटने पर मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू जैसी बीमारी होने की आशंका रहती है। उन्होंने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित वायरल रोग है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। डेंगू या डेंगी डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से होती है। यह मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह साफ पानी में पनपता है।
बुखार आए तो हो जाएं सचेत
वेक्टर बोर्न रोगों के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि डेंगू के लक्षणों के बावजूद समय से जांच न होने की स्थिति में जब इसका बुखार छठवें से आठवें दिन में पहुंचता है तो खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन ऐसे मरीज भी समय से अस्पताल आएं तो भर्ती कर ठीक हो जाते हैं । शरीर में चकत्ते आना या नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना डेंगू के खतरनाक लक्षण हैं और ऐसी स्थिति में मरीज को भर्ती करना अनिवार्य है । प्लेटलेट उन्हीं मरीजों को चढ़ाने की जरूरत पड़ती है जिनके शरीर से ब्लीडिंग होने लगती है। अगर ब्लीडिंग नहीं हो रही है तो बीस हजार प्लेटलेट होने पर भी इसे चढ़ाने की आवश्यकता नहीं है, जबकि अगर ब्लीडिंग हो रही है तो अस्सी हजार प्लेटलेट रहने पर भी इसे चढ़ाना पड़ता है।