आगरालीक्स… आगरा में महिला विश्व कप में गेंद और बल्ले से करिश्मा देखने वाली आगरा की दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और हेमलता काला का जोरदार स्वागत हुआ। रोड शो में महिला क्रिकेटर विश्व की टीम की इन दोनों खिलाडियों की एक झलक के लिए लोग उत्साहित दिखाई दिए। जोशीले नारों के साथ भगवान टॉकीज से एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम तक रोड शो का जगह जगह स्वागत किया गया।
महिला विश्व कप की उपविजेता भारतीय महिला टीम में आॅल राउंडर दीप्ति शर्मा और गेंदबाज पूनम यादव का अहम योगदान रहा। इनके साथ ही महिला क्रिकेटर में कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हेमलता दिवाकर के स्वागत के लिए भीड उमड पडी। दोपहर साढे तीन बजे भगवान टॉकीज से रोड शो शुरू हुआ, जगह जगह जोशीला स्वागत किया गया।
दीप्ति शर्मा की गेंदबाजी से फाइनल में पहुंची टीम
.आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा ने हाथ से निकले हुए मैच में तीन विकेट लेकर जीत दिला दी, वूमन वल्र्ड कप में भारत आॅस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच गई है। 23 जुलाई रविवार को लॉर्ड में वूमन वल्र्ड कप का फाइनल होगा। फाइनल में भारत और इंग्लैड का मुकाबला होगा।
इंग्लैंड में खेले जा रहे वूमन क्रिकेट वल्र्ड कप में गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला आॅस्ट्रेलिया से हुआ, पहले खेलते हुए हरमन कौर के 171 रन नॉट आउट, आगरा की दीप्ति शर्मा के 25 रन की बदौलत भारत ने 42 ओवर में 281 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आॅस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही, एक के बाद एक विकेट गिरते गए, तीन विकेट के बाद साझेदारी हुई, इसके बाद दोबार विकेट गिरने लगे। सात विकेट के बाद ब्लैकवेल ने एक छोर संभाल लिया और ताबाडतोड बल्लेबाजी की। 40 ओवर के बाद आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 रन बनाने थे। पहले ही दो विकेट ले चुकी आगरा की दीप्ति शर्मा को कप्तान मिथाली राज ने गेंद दी, दीप्ति शर्मा ने पहली गेंद पर ही ब्लैकवेल को बोल्ड कर दिया, भारतीय महिला क्रिकेट टीम आॅस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई। आगरा की दीप्ति शर्मा ने तीन और पूनम यादव ने एक विकेट लिया।
सचिन ने किया था टवीट
आगरा की महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के लिए क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर का टवीट ट्रोल कर रहा है, उन्होंने दीप्ति शर्मा के सडक से क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुंचने के लिए उनके भाई सुमित शर्मा की सपोर्ट का जिक्र किया है। भाई के सपोर्ट से ही दीप्ति शर्मा इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा का कहना है कि सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर का ट्वीट उनके और उनकी बहन के लिए खास तोहफा है। मेरी बहन की मेहनत के कारण मेरा जिक्र क्रिकेट के भगवान ने किया यह बहुत खुशी की बात है।
वनडे क्रिकेट में दीप्ति शर्मा और पूनम राउत के साथ मिलकर 325 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। गौरतलब है कि टीम इंडिया में खेल रहीं दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली हैं। यहां उन्होंने अपने भाई के साथ एकलव्य स्टेडियम में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है।