आगरालीक्स…आगरा में ज्वैलरी शॉप के ताले चटके. रॉड लगाकर उठाया शटर और लाखों के सोने—चांदी के जेवर ले गए चोर..
आगरा में थाना शाहगंज के नरीपुरा में चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप को अपना निशाना बना लिया. बदमाशों ने ताले चटकाकर रॉड लगाकर शटर को उठाया और दुकान के अंदर से करीब 5 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं और चोरों की तलाश की जा रही है.
ये है मामला
मनोज वर्मा की नरीपुरा में बालाजी ज्वेलर्स नाम से दुकान है. आज सुबहज करीब पौने सात बजे लोगों ने इन्हें दुकान में चोरीहोनेकी सूचना दी और बताया कि शटर टूटा हुआ हे. इस पर मनोज शर्मा जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर उठा हुआ है. अंदर काउंटर में रखे सोने और चांदी के जेवरात नहीं मिले. शीटा भी काउंटर का टूटा हुआ था. हालांकि अंदर रखी अलमारी सुरक्षित बताई गई है. ज्वेलर्स के अनुसार चोर करीब पांच लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए गए हैं.