आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दयालबाग से खंदौली के बीच बनने जा रहे यमुना पुल के लिए 4979 पेड़ काटने से सीईसी ने किया इन्कार। 111 करोड़ से बन रहे पुल के लिए डिजाइन और एलाइनमेंट में बदलाव करना पड़ेगा। ( Agra News : CEC refuse proposal of 4979 tree cutting for Nagla Budhi Dayalbagh Khandauli Yamuna Bridge#Agra )
आगरा में वाहनों का लोड लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन खंदारी भगवान टॉकीज, रामबाग होते हुए अलीगढ़ की जगह सिकंदरा चौराहे से आगे निकल कर दयालबाग के नगला बूढ़ी आनंदी भैरों से यमुना पुल पर होते हुए गिजौली से सीधे खंदौली पहुंच जाएं इसके लिए यमुना पर नगला बूढ़ी और गिजौली के बीच में 111 करोड़ रुपये से पुल बनना हैं। कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी यानी सीईसी ने पुल के निर्माण के लिए पेड़ काटने की अनुमति देने से पहले निरीक्षण किया।
4979 पेड़ की जगह 709 पेड़ काटने से बन सकता है पुल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार , पिछले दिनों सीईसी की टीम ने दौरा किया, इसके बाद कोर्ट में दायर की रिपोर्ट में कहा है कि पुल के एलाइनमेंट में बदलाव कर दिया जाए और पुल तक के रास्ते का चौडीकरण कर दिया जाए तो 4979 पेड़ों की जगह 709 पेड़ ही काटने पड़ेंगे। सीईसी द्वारा अपनी रिपोर्ट में 4979 पेड़ काटने से इन्कार कर दिया है।
26 दिसंबर को टीम करेगी निरीक्षण
जिला प्रशासन की टीम 26 दिसंबर को निरीक्षण करेगी, जिससे सीईसी की सिफारिश के अनुरुप डिजाइन और एलाइनमेंट में बदलाव किया जाना है तो उसे कर दिया जाए। हालांकि, सेतु निगम जिसे यह पुल बनाना है उसने सीईसी की रिपोर्ट पर सहमति नहीं जताई है।