Wednesday , 8 January 2025
Home बिगलीक्स Agra News : TB Preventive Therapy start in Agra#Agra
बिगलीक्स

Agra News : TB Preventive Therapy start in Agra#Agra

आगरालीक्स..Agra News: आगरा में जिन लोगों का टीबी का इलाज चल रहा है और जिनमें टीबी की आशंका है, उन्हें सप्ताह में एक दवा खिलाई जाएगी, इससे टीबी के संक्रमण से बच जाएंगे। ( Agra News : TB Preventive Therapy start in Agra#Agra )

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुखेश गुप्ता ने बताया कि टीबी मरीजों के घरों में जाकर उनके घर के अन्य सदस्यों को टीबी प्रिवेंटिव दवा खिलाई जाएगी। यह दवा सप्ताह में एक बार खिलाई जाएगी। अन्य लोगों में टीबी का संक्रमण न हो, इसके लिए टीबी रोगी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। अभियान के दौरान एक से चार जनवरी तक जिला व केंद्रीय कारागार में 172 कैदियों की टीबी की जांच की गई है व उनको टीबी के प्रति भी जागरुक किया गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अधीक्षक, एनटीईपी स्टाफ, मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, एएनएम व आशाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब वह सफलतापूर्वक अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को टीबी के प्रति जागरुक कर रहे हैं और उनके द्वारा शिविर लगाकर लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग करके जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, पंचायतीराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्रामोदय विकास, श्रम विभाग, गृह विभाग सहित अन्य संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जाएगा। इस संबंध में सीडीओ द्वारा अंतर्विभागीय बैठक कर सभी विभागों को अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
टीबी मरीज के घर सभी खाएंगे प्रिवेंटिव दवा
डीटीओ ने बताया कि अभियान के दौरान
इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें

  • खांसी दो सप्ताह से
  • बुखार
  • सीने में दर्द
  • मुंह से खून आना
  • थकान
  • सांस लेने में तकलीफ
  • गर्दन में गिल्टी, गांठ, बांझपन आदि
  • रात में पसीना आना
  • वजन कम होना
  • भूख न लगना

Related Articles

बिगलीक्स

HMPV Agra : Control room for health problems #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए स्वास्थ्य विभाग...

बिगलीक्स

Agra News : 58 year old teacher digital arrest in Agra, Duped Rs 1.55 Lakh in Agra #Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में शिक्षक को युवती से फोन पर अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : All News Papers review 8th January 2025#Agra

आगरालीक्स…Agra News : 8 जनवरी का प्रेस रिव्यू दिल्ली में 5 फरवरी...

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for 8th January 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज कैसा रहेगा मौसम, कल कोल्ड...