आगरालीक्स…Agra News : आगरा में गोदाम में लगी भीषण आग, घी और रिफाइंड डे के टिन में भड़की आग, गोदाम की छत गिरी। ( Agra News : Fire break out in Provisional store warehouse in Kheragarh#Agra )
आगरा के खेरागढ़ में परचून की दुकान और गोदाम है, संचालक रामगोपाल बुधवार रात को दुकान बंद कर गए थे। गुरुवार सुबह चार बजे गोदाम में आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती चली गईं। कुछ ही देन में आग की पलटें बेकाबू हो गई, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होने से आग पर काबू नहीं पा सके।
घी और रिफाइंड से भड़की आग
गोदाम में रखे घी और रिफाइंड के टिन में आग भड़कने से आग बेकाबू होती गई, कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरे गोदाम को घेर लिया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, इसके लिए गोदाम के बगल की दुकान को तोड़ना पड़ा इसी दौरान गोदाम की छत गिर गई। कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका ।