आगरालीक्स…. सी-295 विमान का बेस स्टेशन एयरफोर्स स्टेशन आगरा होगा। 28 जनवरी को आगरा में यह विमान वायुसेना में शामिल होगा। इसमें विमान में 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स, 24 स्ट्रेचर और पांच कार्गो पैलेट ले जाने की क्षमता है, इसके बारे में जाने। ( Agra News : C-295 aircraft became part of IAF at Airforce Station Agra on 28th January 2025#Agra )
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ वडोदरा, गुजरात में में सी-295 के लिए टाटा विमान परिसर का शुभारंभ किया था। भारत का स्पेन की एयरबस के साथ 56 सी 295 विमानों का करार हुआ था, इनमें से 16 विमान स्पेन के सेविले में बनाए जाएंगे। जबकि 40 विमान का निर्माण टाटा विमान परिसर, वडोदरा, गुजरात में में होना है।
28 जनवरी को भारतीय वायुसेना में शामिल होगा सी 295 विमान
भारतीय वायुसेना में सी 295 विमान 28 जनवरी को शामिल होगा, सी 295 विमान के लिए एयरफोर्स स्टेशन, आगरा को बेस स्टेशन बनाया गया है। 28 जनवरी को एयरफोर्स स्टेशन आगरा में सी 295 विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा। इससे पहले नवंबर में सी 295 विमानों के लिए फुल मोशल सिम्युलेटर पर पायलटों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
शार्ट टेकआफ और लैंडिंग कर सकता है विमान
सी 295 विमान शार्ट टेकआफ और लैंडिंग भी कर सकता है। यह विमान लगातार कई घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसमें 71 सैनिक, 44 पैराट्रूपर्स, 24 स्ट्रेचर और पांच कार्गो पैलेट ले जाने की क्षमता है।