आगरालीक्स…आगरा से महाकुंभ जा रही बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई. बस में फैला करंट. चालक सहित चार यात्री झुलसे…
आगरा से महाकुंभ के लिए जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिससे बस में करंट फैल गया. इसके कारण बस चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों को सीएचसी में ले जाया गया है यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
थाना मनसुखपुरा अंतर्गत गांव गढ़कापुरा से कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. सभी लोग बस में बैठ चुके थे लेकिन तभी बस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिसके कारण बस में करंट फैल गया. करंट से बस चालक सहित चार यात्री झुलस गए और यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस के अंदर बैठै यात्रियों को हल्का झटका लगा लेकिन जो लोग खड़े थे उन्हें तेज झटका लगा. इससे बस के अंदर चीख पुकार मच गई क्षेत्रीय लोगों ने किसी तरह बस को हाईटेंशन लाइन के नीचे से हटाया. सूचना पर पुलिस पहुंची तो घयलों को सीएचसी लेकर हपुंचे यहां से इनकी गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया गया है.