आगरालीक्स …Agra News : : मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से महिलाओं में भी मधुमेह की समस्या बढ़ रही है, चलना फिरना बंद हो गया है। ( Agra News : Mobile use increases diabetes incidents#Agra )
रिसर्च सोसायटी फॉर स्टडी आफ डायबिटीज इन इंडिया के उत्तर प्रदेश संस्करण के 14 वें अधिवेशन में होटल ग्रांट मरक्यूर में युवाओं में बढ़ रही मधुमेह की बीमारी पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि युवक और युवतियां घंटों मोबाइल पर लगे रहते हैं, इस दौरान ज्यादा खाते हैं और नींद भी पूरी नहीं हो रही है। इससे युवाओं में मधुमेह बढ़ रहा है महिलाओं में 40 की उम्र के बाद मधुमेह की समस्या बढ़ी है। आयोजन अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ द्वारा बताया गया कि आज 35 व्याख्यान दिए गए। डायबिटीज में इंसुलिन के महत्व एवं इस्तेमाल से संबंधित जानकारियां पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को दी गई। आयोजन सचिव डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया की लगभग 66 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुज महेश्वरी द्वारा नए चिकित्सकों को डायबिटीज की रोकथाम एवं इलाज से संबंधित प्रोत्साहित किया गया। आयोजन के साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ. नरसिंह वर्मा द्वारा बताया गया कि भारत डायबिटीज कैपिटल नहीं है अपितु भारत में डायबिटीज के मरीजों के सही इलाज में अभी काफी बाधाएं हैं। डॉ डीके हजरा एवं डॉ एके गुप्ता द्वारा आयोजन कमेटी को सुभाष आशीर्वाद दिया गया। कोषाध्यक्ष डॉक्टर निखिल पुरसनानी , डॉ सुनील बंसल एवं धनबाद के डॉक्टर एनके सिंह आदि मौजूद रहे।