आगरालीक्स… Agra News : आगरा सहित देश भर में सरकारी अस्पतालों में अलग से मोटापा क्लीनिक। 35 करोड़ लोगों की तोंद निकली हुई है, पेट का मोटापा 39.5 फीसदी है। ( Agra News : Obesity Clinic in every Hospitals#Agra )
मधुमेह, ह्रदय रोग सहित कई बीमारियों का कारण मोटापा है। मोटापा को लोग खुद अपनी दिनचर्या में बदलाव कर रोक सकते हैं। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश भर में जन भागीदारी अभियान शुरू किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर मोटापा के लिए करेंगी आगाह
मोटापा की रोकथाम के लिए लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाएंगी। उन्हें बताया जाएगा कि मोटापा से डायबिटीज, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है और 60 प्रतिशत बीमारियां इसी कारण से हो रही हैं।
700 मेडिकल कॉलेजों को किया गया शामिल
इस अभियान में देश के सभी एम्स के साथ ही 700 मेडिकल कॉलेजों को शामिल किया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में मोटापा क्लीनिक भी खोले जाएंगे जहां परामर्श के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। पहली बार एम्स, दिल्ली में कल यानी चार फरवरी को मोटापा पर 14 डॉक्टर चर्चा करेंगे।