आगरालीक्स …आगरा में वेंडिंग जोन की दुकानों को 2.20 लाख रुपये में बेचने के आरोप में डूडा से हटाए गए दो कर्मचारी। ( Agra News : Two Outsourcing employee sack after complaint of taking Rs 2.20 Lakh for Vending zone shops allotment#Agra )
आगरा में नगर निगम ने 22 स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाए हैं, इसमें 2500 दुकानें हैं। वेंडिंग जोन इसलिए बनाए गए कि सड़क और फुटपाथ पर ठेला लगाकर सामान बेचने वाले व्यवस्थित हो सकें और वेंडिंग जोन में दुकान चला सकें। जिस क्षेत्र में वेंडिंग जोन बना है उस क्षेत्र के ठेल वालों को ही वेंडिंग जोन की दुकान आवंटित होनी थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
2.20 लाख रुपये लेकर दी गईं दुकानें
वेंडिंग जोन के लिए पंजीकरण कराने वाले दुकानदारों को फ्री में दुकान आवंटित की जानी थी लेकिन वेंडिंग जोन की दुकान के लिए प्रति दुकान 2.20 लाख रुपये लेने के आरोप कर्मचारियों पर लगाए गए। इन आरोपों के बाद डूडा के परियोजना निदेशक ने सहायक निदेशक को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था।
आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को हटाया गया
इसके बाद डूडा में आउट सोर्सिंग पर कार्यरत दो कर्मचारियों को हटा दिया गया है लेकिन डूडा में बड़े स्तर पर वेंडिंग जोन में दुकानों के आवंटन में धांधली के आरोप लगे हैं।