आगरालीक्स … आगरा में हार्ट की समस्या बढ़ी है। दिल को खून की सप्लाई करने वाले नलिकाओं में ब्लॉकेज मिल रही है। एसएन में एक ऐसा मरीज भर्ती हुआ जिसके स्टेंट में ही ब्लॉकेज थी। उसकी एंजियोप्लास्टी की गई। ( Agra News : Heart problem increases in Agra#Agra )
एक मरीज को 2024 में एक स्टेन्ट पड़ा था औऱ सुबह मरीज को सीने मे तेज दर्द हुआ। एसएन मेडिल कालेज में मरीज को आई सी यू मे भर्ती करके ई सी जी कराने पर पता चला की एक साल पहले वाला स्टेन्ट ब्लॉक हो गया है।
मरीज को तुरंत कैथ लैब में शिफ्ट करके एंगियोग्राफी की गयी तो पता चला कि एक साल पहले वाला स्टेन्ट 100 % बंद है औऱ एक नस मे 90% ब्लॉकेज है। 100% ब्लॉकेज वाली नस मे 2 स्टेन्ट डाले गए, मरीज को सीने के दर्द मे आराम मिला । एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में 6 एंजियोप्लास्टी हो चुकी हैं।